ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर क्लस्टर में शनिवार दोपहर 2 बजे जेएसएलपीएस का साल भर का आय व्यय लेखा जोखा एजीएम मिटिंग में प्रस्तुत किया गया।जिसमें मंगली तंतुबाई द्वारा सफलता की कहानी बताई गई।सभी कैडर को सम्मानित किया गया।इस मौके पर नरेश महतो,भुवानी महतो,सुजाता,बेबी गोराई,कल्याणी,ममता आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।