नई बस्ती भल्ला डेरी फार्म के पास युवक रोहित बुनकर बाजार जा रहा था । तभी मोहल्ले का दबंग पवन डोहर रास्ता रोककर रोहित के सिर डंडे से वार दिया जिससे रोहित लहूलुहान हो गया । शनिवार की शाम 5 बजे घायल रोहित कोलगवां थाने पहुंचा जहां पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है ।