निम्बाहेड़ा में केंद्र सरकार द्वारा घोषित अफीम नीति 2025-26 से किसानों को राहत मिलने पर काश्तकारों और भाजपा पदाधिकारियों ने सांसद सी.पी. जोशी का स्वागत किया। नई नीति में चीरा पद्धति से खेती की पात्रता बढ़ाई गई, निलंबित किसानों को भी अवसर मिला। एनडीपीएस मामलों में दोषमुक्त किसानों को फिर लाइसेंस मिल सकेगा। 800 किलो से कम पोस्ता तुलवाने वाले मिलेगे।