मोहनिया थाना क्षेत्र के पानापुर के समीप सड़क हादसे में तीन घायल हो गए,इलाज के बाद रेफर के दौरान बीच रास्ते में सास कस्तूरबा देवी की मौत हो गई जबकि बेटा अजय कुमार और बहु रेखा देवी घायल हो गई।एक ही बाइक पर सवार होकर बेटा-बहु और सास रामगढ़ से अपने गांव बघिनी आ रहे थे।थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने फोन पर मृत महिला की जानकारी सोमवार की संध्या6:30PM जानकारी दी