मुनस्यारी की जिला पंचायत सदस्य भावना दानू और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को आज बुधवार लगभग 4:00 बजे क्या क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन दिया और उन पर चर्चा की।इस दौरान तीन माह से बंद चीलम धार से क्वीरीजिमिया, जिमीघाट से बुई, झापुली आदि सड़क खोलने की मांग उठाई।