पुलिस थाना नादौन के तहत लाहड़ कोटलू क्षेत्र की महिला ने दो लोगों पर मारपीट करने,अश्लील हरकतें करने तथा गले की चेन जबरन उतारने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उन्होंने रास्ते का काम लगा रखा है। एक व्यक्ति तथा उसके बेटे ने आकर मजदूरों को धमकाकर काम बंद करवा दिया। जब इसने पूछा तो इसके साथ मारपीट तथा गलत हरकतें की गई।