छतरपुर प्रखंड अंतर्गत चराई पंचायत ग्राम केरकी खुर्द में सुप्रसिद्ध शिव तपोभूमि कुटिया धाम में महंत इनदेव जी महाराज सानिध्य में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसहमति से सुप्रसिद्ध कुटिया धाम परिसर में दुर्गा पूजा आयोजन करने का निर्णय लिया गया। वही पूजा को सुचारू से संचालित करने के लिए चराई मुखिया रविंद्र राम को संरक्षक बनाया बनाया गया है। पूजा कमेटी का अध्यक