बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम नगला माँझ निवासी जंगजीत पुत्र भगवान दास अपने गाँव की मुन्नी देवी पत्नी ज्ञान सिह से मन्दिर से विजली के तार डालने को लेकर झगड़ा कर रहा था। वही ग्राम लुखुरपुरा में जमीन पर कब्जे को लेकर गोविन्द पुत्र महताब तथा करन पुत्र दिनेश बाबू के बीच झगड़ा होने पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है।