थान सकीट प्रभारी शंभू नाथ सिंह का स्थानांतरण हुआ शुक्रवार शाम शंभू नाथ सिंह के अल्प कार्यकाल की क्षेत्र के लोगों ने सरहना करते हुए उनको पटका एवं फूलमाला पहनकर विदा किया आपको बता दें कि 8 अगस्त को शंभू नाथ सिंह ने सकीट थाना का चार्ज संभाला था करीब 22 दिन के कार्यकाल में क्षेत्र में अच्छी छवि बनाई इस दौरान थाना के स्टाफ सहित सभी ने सम्मानपूर्वक उनकी विदाई की।