शुक्रवार 3:00 बजे पसला में मोहम्मद रफीक निवासी अनूपपुर मस्जिद रोड वार्ड क्रमांक 3 ने बताया कि वह मनिहारी दुकान का कार्य करते हैं और साप्ताहिक बाजार फूनगा में दुकान लगाने के लिए अपनी पुत्री के साथ बाइक से आ रहे थे तभी रास्ते में दो लोगों ने उनका रास्ता रोकते हुए मारपीट कर ₹3000 लूट के फरार हो गए।