Download Now Banner

This browser does not support the video element.

जैतहरी: दुधमनिया बीट पहुंचा हाथियों का दल, वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की

Jaithari, Anuppur | Aug 23, 2025
वन विभाग ने हाथियों की गतिविधि को लेकर अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार धनगवां से निकलकर कुसमहाई, लहरपुर, जैतहरी, ठेगरहा व बांका के जंगलों से होते हुए हाथियों का दल आज सुबह 6 बजे दुधमनिया बीट के आरएफ 357 कक्ष में पहुँचा है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us