सुजानगढ। शहर के नया बास स्थित माताजी मंदिर की गली में एक व्यक्ति की गत शाम को विद्युत करंट से मौत हो गई। भाजपा नेता मनीष दाधीच ने बताया कि भीकमचंद (41) पुत्र मोतीराम पांडिया सोमवार की शाम 5.30 बजे माताजी मंदिर के सामने अपने घर से पानी निकाल रहा था। घर के बाहर लगे बिजली के पोल में करंट आ जाने के कारण उसकी मौत हो गई।