पातेपुर के एक गांव से अपने प्रेमी संग भागी विवाहिता ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। गुरुवार की शाम पांच बजे के करीब पुलिस ने विवाहिता का कोर्ट में बयान दर्ज कराया। जिसके बाद विवाहिता के बयान पर कोर्ट ने प्रेमी संग जाने का आदेश दिया। बताया गया कि बीते जून माह में विवाहिता समस्तीपुर के एक युवक के साथ फरार हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने FIR दर्ज कराई थी।