शहर के जशपुर रोड में अनियंत्रित कार सवार ने चार बाइक को उड़ा दिया। घटना में चार लोग घायल हो गए।वहीं दो घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। वही दो अन्य लोगों को हल्की चोट लगी। मुरारी सिंह बाइक से शहर की ओर जा रहे थे। जबकि शम्स तबरेज रोहित मेडिकल दवा लेने जा रहे थे तभी अनियंत्रित कार टक्कर मार दिया। पुलिस ने दो बाइक व कार को जप्त कर लिया। वहीं चालक को थाना ले गई।