अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना भिखारीघाट मुख्य सड़क पर लक्ष्मीपुर मुशहरी के निकट गुरूवार, शुक्रवार की दरयानी रात बदमाशों ने अलौली के राजद विधायक रामवृक्ष सदा के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के गढबन्नी गांव के रहने वाले गैनू सदा के तीस वर्षीय पुत्र लक्ष्मण सदा के रूप में की गई है। घटनास्थल के निकट एक बाइक भी गिरा हुआ था।