शिक्षिका वेदबती ठाकुर जो फरसगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पतोड़ा के कुम्हारपदर आदर्श स्कूल की प्रधानाध्यापिका हैं।जो कि फरसगांव के रावणभाठा में रहती हैं। ये पिछले 16 साल से ऐसे ही 3 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर नौनिहालों की तकदीर संवारने स्कूल तक पहुंचती हैं। जंगली जानवरों की आवाजें, सांप बिच्छू का डर, मूसलाधार बारिश और जेठ की गर्मी भी इनके पैर नहीं रोक पाई।