सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने जिले के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त 84 कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) वितरित किए। सिवनी कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मे मंगलवार को इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।