बदायूँ शहर के दरगाह सागरताल नवादा रोड स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह कुत्बे औलिया हजरत मजाक मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर हर साल की तरहा इस साल भी तीन रोजा सालाना उर्स बडे ही अदबोअहतराम के साथ कुरआन ख्वानी की महफिल से किया गया। दरगाह के सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा सैयद मोहम्मद इख्तियार अली शाह अल मजाकी की सरपरस्ती में कब्बलो की टोली का दौर चला।