धार परिवहन विभाग ने शनिवार दोपहर 3:00 धार के रुक्मणी मोटर्स मारुति डीलर्स शोरूम पर बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार आरटीओ धार को शिकायत प्राप्त हुई थी कि शोरूम बिना व्यापार प्रमाण पत्र के ही वाहनों की बिक्री कर रहा है।शिकायत की पुष्टि के बाद आरटीओ अधिकारी हृदेश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और दस्तावेजों की जांच की।