गुरुवार दोपहर 12:30 बजे उतावली नदी के तट पर स्थित उखड़ गांव में अडवाल नाग मंदिर पर ऋषि पंचमी के अवसर पर मेले का आयोजन हुआ मेले में मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात सहित अन्य राज्यों से भक्त शामिल हुए मन्नत पूरी होने पर कई भक्तों ने जीवित नाग नागिन के जोड़े छोड़े तो कई भक्तों ने चांदी के छत्र चढ़ाए।