मेले में दुकान लगाने आए भाई बहन की डूबने से मौत। हरसी बांध नहर में गिरी बहन को बचाने कुंदा भाई 2 किलोमीटर दूर मिले दोनों के सब। घटना बेलगड़ा थाना के हरसी इलाके में हुई। स्थानीय लोगों ने पानी में आवाज सुनकर बचाव का प्रयास किया। जब दोनों नहीं मिले तो बेलगड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।