धनपुरी थाना क्षेत्र के झुरिया नाला से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते दो ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस ने मौके से दो ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में वाहन मालिक भी आरोपी बनाए गए है। कुल चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला शनिवार सुबह 7 बजे दर्ज किया है।