वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता में बुढ़ा खेड़ा प्रथम, रसूलपुर की टीम उपविजेता, एनआरआई युवाओं ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह ब्लॉक सीवन के गांव रसूलपुर में वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले की 20 टीमों ने भाग लिया, जिनमें नौंच, खेड़ी गुलाम अली, सीवन, कैथल जनकपुरी, क्योड़क, चंदलाना, सोलूमाजरा, बुढ़ा