जुरूडांड़ सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मिली मुआवजा राशि की तुलना नौलखा हार से करने पर भाजपा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव जरिता लेतफलांग पर कड़ा प्रहार किया। विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि नौलखा हार खुशियों का प्रतीक है, इसे शोक की घड़ी से जोड़ना कांग्रेस की जनभावना विहीन सोच को दर्शाता है। मंगलवार की शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला भाजपा कार्यालय।