परिषद में पट्टों की फाइलें लंबे समय से लंबित वार्डवासियों में रोष राशि जमा कराने के बावजूद निस्तारण नहीं होने से आवेदक परेशान मंगलवार शाम 6 पार्षद रामअवतार रैदास ने दी जानकारी।5 अगस्त को शासन ने आदेश दिए थे, फिर भी कार्रवाई अधर में।पूर्व में सभापति दिनेश सिंह राठौड़ ने कहा था जमा राशि वाले पट्टे जल्द निपटेंगे।10 दिन में पट्टे नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी