बेनीपट्टी अनुमंडलके हरलाखी प्रखंड के राजा टोला हरलाखी में गुरुवार की सुबह नौ बजे बिजली के लटकते लुंज-पुंज तार के स्पर्शाघात से 15 वर्षीय एक लड़की जख्मी हो गई। ग्रामीणों ने उसे तुरंत उमगांव के सीएचसी में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के बाद उसकी जान बच गई। बिजली करंट से जख्मी हुई लड़की की पहचान राजा टोला हरलाखी के ही मो जहूर की पुत्री नसरत खातून के रूप में हुई है।