शाहपुर मैं बुधवार 3:00 बजे से लगभग 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश देखने को मिली है पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी और उमस की वजह से जनता बेहद परेशान थी लेकिन बुधवार हुई बारिश से अपरा तफरी माहौल भी बन गया और शाहपुर की जनता को गर्मी और उम्र से बड़ी राहत भी मिली।