बरगढ़ के कोल मजरा निवासी महिला मीना देवी जैन पत्नी अजीत कुमार जैन पड़ोसी दबंगों पर मकान निर्माण में हस्ताक्षेप करने का आरोप लगाया है। और आज गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे शिकायत लेकर फिर डीएम कार्यालय पहुंची है। पीड़िता ने बताया कि वह डेढ़ वर्ष पहले 15 एयर जमीन खरीदा था,जिस पर मकान निर्माण करवाने पर पड़ोसी दबंगों द्वारा हस्ताक्षेप किया जा रहा है।