सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद उनियाल ने सोमवार करीब 12 बजे गजा में जानकारी देते हुए बताया कि चाका क्वीली में बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। और हनुमान चालीसा का पाठ किया। बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।