गुराबंदा प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों का एक झुण्ड चाकुलिया फारेस्ट रेंज से भटक कर आया हुआ है,जिससे लोग दहशत में हैं| आए दिन हाथी कहीं न कहीं भटक कर चल जा रहा है और लोगों के जानमाल को नुकशान कर रहे हैं| गुराबंदा प्रखंड के मुराठाकरा के फुलखूंटा गाँव के पास में बसा लेदा गाँव में हाथी के अचानक पहुचने से गाँव के लोग दहशत में हैं |