क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि के लिए सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर की पुराना बस्ती स्थित संजय नदी किनारे मां पाउड़ी मंदिर में सोमवार दिन के दो बजे धूमधाम के साथ जंताल पूजा किया गया। इस अवसर पर पुरानी बस्ती स्थित देहुरी (पूजारी) सुजीत नायक ने घर से घट उठाकर राज महल (जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय) लाया गया।