शुक्रवार को शाम 4:00 बजे मवाना थाने में दरोगा की टोपी रस्सी से उठाकर अचानक बंदर गायब हो गया और थाने की छत पर दरोगा की टोपी के साथ जमकर मस्ती की। बंदर द्वारा थाने की छत पर दरोगा की टोपी लगाकर जमकर उछल-कूद की इस दृश्य को देखने के लिए जहां पुलिसकर्मी मौजूद रहे । वहीं थाने में मौजूद बच्चे भी जमकर मस्ती करते नजर आए।