जिला के गांव मेवली के यूसुफ ने बताया कि ज्यादा बारिश की वजह से मेरा मकान गिर गया। जिसमें एक कमरा नीचे था उसके ऊपर एक और कमरा था वो भी गिर गया। घर में जो समान था वो भी टूट गया है। लाखों रुपए का नुकसान हो गया हैं। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से अपील की है कि मेरी आर्थिक मदद की जाए।