नीमच जिला चिकित्सालय में एक नाबालिग लड़की की उपचार के दौरान मौत हो गई है, जिससे उसके परिवार में मातम छा गया है। सिमखेड़ा गांव की रहने वाली 16 साल की शानू ओढ़ को बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को दोपहर में जब उसे खून की पहली बोतल चढ़ाई जा रही थी, तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।