पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि एक तरफ जहां आपदा ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को गहरे जख्म दिए हैं, वहीं प्रदेश की सुक्खू सरकार ने उनके जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय 65 से अधिक प्रभावित लोगों पर FIR दर्ज कर दी उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि सरकार की असंवेदनशीलता और जनविरोधी रवैये को भी उजागर करता है।