तीन वर्षों से गौवंश की चोरी और गौकशी करने वाले ईनामी फरार दो आरोपी अयान खान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खटपुरा व उस्मानखान उम्र 26 वर्ष निवासी खानूगांव भोपाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दे कि दोनों आरोपियों पर दो दो हजार रूपये का पुलिस विभाग द्वारा इमाम घोषित किया गया था। पुलिस को दोनों आरोपियों की काफी समय से तलाश थी।