शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के राजश्री रोड़ पर स्थित गौरिसा वायो एनर्जी भूसा प्लांट में रह रहे मुनीम संजू सिंह चौहान के कमरे का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपए नगद और 1 लाख के आभूषण चोरी करने वाले आरोपी नीरज विश्वकर्मा पुत्र धनीराम विश्वकर्मा निवासी बड़ागांव को पुलिस ने चोरी के माल और मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है।