राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के आह्वान पर बुधवार को JSLPS कर्मियों ने मेराल प्रखण्ड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरण दिया। कर्मी अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरणा दिया। इनमें मुख्य रूप से NMMU लागू करना,राज्य कर्मी का दर्जा देने,स्तर 7 और 8 के कर्मियों को आंतरिक प्रोन्नति देने,वार्षिक वेतन में व्रद्धि तथा स्थानातरित कर्मियों को ग्रह जिला में पोस्टिंग देना शामिल है