गावां तिसरी मुख्य मार्ग स्थित सेरुआ मोड से बेंड्रो नदी तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने लगाया है। गुरुवार की दोपहर बारह बजे जिप सदस्य पवन चौधरी, सेरुआ मुखिया गुरु सहाय रविदास और माले नेता आनंदी यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।