सुदूर गांव चक्कीमूसाडोही में अवैध शराब का कारोबार पुलिस एवं आबकारी विभाग के संरक्षण में फिर एक बार फिर फूल फल रहा है। जहां दर्जनों भट्ठियां बेरोक टोक के धधक रही है। आलम यह है कि शाम होते ही गांव का कोई भी ग्रामीण नदी के किनारे रेत में जाने से डरता है। सूत्रों कि माने तो इस अवैध कारोबार में लगे धंधेबाजों का नेटवर्क इतना तेज है कि पुलिस एवं आबकारी विभाग के।