हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सौरभ शुक्ला के तबादले को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से ही सीएचसी परिसर में कर्मचारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएमओ पर पक्षपात का आरोप लगाया। बड़ी संख्या में कर्मचारी हैदरगढ़ सीएचसी पर एकत्र हुए। सभी ने डॉ. सौरभ शुक्ला का ट्रांसफर रोकने की मांग की।