श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में एसडीएम विजयपुर अभिषेक मिश्रा द्वारा गुरूवार को दोपहर 2 बजे वीरपुर तथा हरिहर की झोपडी स्थित माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान माध्यमिक कन्या विद्यालय वीरपुर में अनपुस्थित पाये गये शिक्षक पंकज डण्डोतिया एवं रानी शर्मा का एक-एक दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश दिये गये,