जशपुर अब अपनी हरियाली और वनों के साथ-साथ हिमालयी पर्वतारोहण में भी नई पहचान बनाने जा रहा है। पहली बार प्रदेश सरकार की पहल पर पाँच जनजातीय युवा मियार वैली ट्राइबल अल्पाइन एक्सपेडिशन 2025 के तहत हिमालय की चोटियों पर अल्पाइन शैली की चढ़ाई के लिए तैयार हो रहे हैं। सोमवार की शाम पांच बजे जशपुर जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इन युवाओं—रुसनाथ भगत।