राज्य शिक्षा केंद्र, जिला शिक्षा विभाग एवं रूम टू रीड संस्था के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे रीडिंग कैंपेन के अंतर्गत विकासखंड शुजालपुर के शासकीय विद्यालय पीपलोद में विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम महोदया अर्चना कुमारी ने बच्चों को "लोमड़ी का तोहफा" नामक कहानी सुनाई।