मुरादाबाद में 52 केंद्रों पर यूपीएसससी की पीईटी परीक्षा का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई जा रही है पहली पाली में 18646 स्टूडेंट ने यह परीक्षा दी है जबकि 5282 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा को छोड़ा है। 23228 बच्चों ने इस परीक्षा का रजिस्ट्रेशन कराया था। पहली पाली की परीक्षा सकुशल तरीके से संपन्न हुई है। जिला अधिकारी और एसएसपी निगरानी कर रहे हैं।