शुक्रवार 11 बजे पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मीलादुन्नबी पर शुक्रवार को जिलेभर में जश्न का माहौल रहा। शहर से लेकर गांव तक लोगों ने खुशी और अकीदत के साथ त्योहार मनाया। खमौआ में पारंपरिक विशाल जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें बच्चों, महिलाओं, उलमाओ, विभिन्न अंजुमनों और मदरसों ने उत्साहपूर्वक शिरकत की।