बरेली के भोजीपुरा के ए-वन हॉस्पिटल में घोर लापरवाही का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। आरोप है कि डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में ब्लड सोखने वाला कपड़ा छोड़ दिया, जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई और बच्चेदानी तक निकालनी पड़ी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।