थाना कदौरा जालौन के सोंधी गांव निवासी भारत सिंह ने बताया कि वह रनिया कानपुर देहात में प्राइवेट नौकरी करता है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे बाइक से पुत्र ओमप्रकाश व बहन नंदिनी के साथ गांव जा रहा था। पटेल चौक के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां से ओमप्रकाश को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।