पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र में बीस दिन पहले आई आपदा से अस्त-व्यस्त जनजीवन अभी भी पटरी पर नहीं लौट पाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बारिश और भूस्खलन से प्रभावित मूलभूत सुविधाएं अभी भी बहाल नहीं हो पाई है काफी चिंता का विषय है। सरकार को गंभीरता से इस मामले में मूलभूत सुविधाएं बहाल करने के लिए आगे आना चाहिए।