गाज़ीपुर जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तीन सितंबर को देर रात स्वाट टीम प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा तथा थाना गहमर पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली, जब नवली के पास गश्त के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल रजागंज की ओर से गहमर की तरफ आते दिखाई दिए। रोकने के प्रयास पर मोटरसाइकिल से भागने लगे।